Followers

Wednesday, February 1, 2023

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20




















तीसरे T20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम 2-1 से कर ली है न्यूजीलैंड की टीम  12.1 ओवर में मात्र 66 रन पर ऑल आउट हो गई भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 विकेट लिए तथा उमरान मलिक शिवम मावी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए न्यूजीलैंड की तरफ से डेरल मिचेल ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका तथा तीन छक्के लगाए लेकिन उनका यह प्रयास उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था क्योंकि भारत ने पहले ही एक बहुत ही विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था आज का मैच भारत की जीत के लिए हाथ से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को बहुत ही बुरे तरीके से हराया है और भारत की टीम ने एक बार फिर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध किया है यह श्रंखला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले महीने से भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट खेलनी है और उससे पहले अगर भारत को इतनी अच्छी सफलता मिली है तो भारत के खिलाड़ियों का हाथ में विश्वास बहुत ही ज्यादा रहेगा और आने वाली संख्या में भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे आज के मैच का महत्वपूर्ण खिलाड़ी शुभ्मन गिल रहे जिन्होंने अपने पहले T20 शतक के सात भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है |
शुभ्मन गिल ने T20 में अपना पहला शतक लगाते हुए 126 रन की पारी खेली इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए | टीम में राहुल कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी छोटी परंतु महत्वपूर्ण पारियां खेली जिससे भारत में 234 रन/4 विकेट के नुकसान पर रन पूरे किए |



     



भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का आखिरी मैच जीत दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों टीमें तीसरा मैच जीतने की कोशिश करेंगी।  

इस सीरीज के दोनों मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रांची और लखनऊ में पिच से स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिली थी। अहमदाबाद में बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच मिलने की उम्मीद है, लेकिन यहां हमेशा ही स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद रही है।

बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में 3 सीरीज में भारत को जीत दिलाई है और अब उनकी कोशिश चौथे सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। उनकी कप्तानी में अब तक टीम इंडिया ने कोई सीरीज नहीं गंवाया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

ईशान किशन ने एसआरएच बनाम आरआर आईपीएल 2025 में डेब्यू में सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बनाया।

हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया। इससे पहले व...