![]() |
इशान किशन शतक लगाने के बाद खुशी मनाते हुए |
क्रिकेट की नई पुरानी तथा वर्तमान और नवीनतम जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो करें तथा क्रिकेट में अपनी रुचि और बढ़ाएं। इस ब्लॉग पर आपको क्रिकेट से संबंधित बहुत से रिकॉर्ड की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Followers
Monday, March 24, 2025
ईशान किशन ने एसआरएच बनाम आरआर आईपीएल 2025 में डेब्यू में सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बनाया।
चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी आगाज
पहले ही मैच में मुंबई को रौंदा आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें रविवार को आमने-सामने थीं। मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29, दीपक चाहर ने 28 और नमन धीर ने 17 रन की पारी खेली। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा खलील अहमद को 3 सफलताएं मिलीं।
जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 65* रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए। इस दौरान चेन्नई के कप्तान ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 2, शिवम दुबे ने 9, दीपक हुड्डा ने 3 और सैम करन ने 4 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 17 के स्कोर पर रन आउट हुए। धोनी खाता खोले बिना ही नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
डेब्यू मैच खेल रहे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वह अब तक 3 शिकार किये।
मुबई इंडियंस की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, रियान रेकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर,रोबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यानारायण राजू
चेन्नई की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
स्पिनरों का रहेगा जलवा
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है। यहां की पिच धीमी और इसी कारण स्पिनरों का दबदबा रहता है। चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद है। मुंबई के पास ज्यादा अच्छे स्पिनर नहीं हैं।
रचिन रवींद्र या डेवन कॉन्वे
चेन्नई के पास तीन शानदार ओपनर हैं जिसमें से एक तो कप्तान गायकवाड़ ही हैं। दूसरे ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे हैं। देखना होगा कि चेन्नई किसे मौका देती है।
क्यों नहीं खेल रहे पांड्या
हार्दिक पांड्या पिछले साल गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए थे और कप्तान बने थे, लेकिन इस सीजन के पहले मैच में वह कप्तानी नहीं कर रहे हैं। इसका कारण पिछला सीजन है। पिछले सीजन के आखिरी मैच में पांड्या पर धीमी ओवर गति के कारण बैन लगा था जो इस बार पूरा होगा और इसी कारण वह इस सीजन का पहला मैच नहीं खेलेंगे।
धोनी के दीवाने चेन्नई वाले
इस मैच के साथ ही भारत और आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को राहत मिलेगी। राहत अपने चहेते थाला को देखने की। धोनी के फैंस उन्हें देखने के लिए बेसब्री से आईपीएल का इंतजार करते हैं।
Saturday, March 15, 2025
२०२५ महिला प्रिमियर लिग
Tuesday, March 11, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
गंभीर की तैयारी का फायदा मिला
भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मैदान पर भले ही रोहित शर्मा और उनकी टीम ने अजेय रहते हुए हर टीम को धूल चटाई, लेकिन इस जीत का एक और नायक रहा, जिसने पर्दे के पीछे रणनीति तैयार की। ये नायक हैं मुख्य कोच गौतम गंभीर।
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद गंभीर की रणनीति की काफी आलोचना हुई थी। वहीं, जब से गंभीर ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी, तब से वनडे प्रारूप में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
श्रीलंका में भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हार मिली थी। न्यूजीलैंड और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी 12 साल बाद भारत को फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाना। गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू की पिछले महीने इंग्लैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ।
बतौर कोच गंभीर का प्रदर्शन
फॉर्मेट मैच जीत हार ड्रॉ/टाई
टी20 12 10 2 0
टेस्ट 10 3 6 1
वनडे 11 8 2 1
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. फाइनल में कप्तान रोहित ने 76 रनों की पारी खेली थी,दूसरी ओर विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में 218 रन बनाए,श्रेयस अय्यर ने भारत की तरफ से सबसे अच्छी बल्लेबाजी की भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर न बनाएं ।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहममद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और टीम के हर प्लेयर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।जसप्रीत बुमराह की गैरमौजदगी में भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में भी सिर्फ 1 बार बदलाव किया था जब हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. वरुण ने उस मैच में 5 विकेट लेकर बता दिया कि भारत के बेंच कितनी मजबूत है.
ईशान किशन ने एसआरएच बनाम आरआर आईपीएल 2025 में डेब्यू में सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बनाया।
हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया। इससे पहले व...

-
पहले ही मैच में मुंबई को रौंदा आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें रविवार को आमने-सामने थीं। मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से ह...
-
हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया। इससे पहले व...