Followers

Wednesday, March 22, 2023

IND vs AUS 3rd ODI

 IND vs AUS ODI Highlights:

    

  नमस्कार दोस्तों, 

          मेरे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला थोड़ी देर में खेला जाएगा। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम   में आमने-सामने होंगी। भारत की नजर सीरीज जीतने पर है। उसने मुंबई में पहला वनडे पांच विकेट से जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

खास बातें : 

       मैच में भारत के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. कुलदीप ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, लेकिन उनका एक विकेट काफी खास था.कुलदीप ने अपना तीसरा विकेट लेने के लिए एलेक्स कैरी  को बोल्ड किया था. कुलदीप का वह गेंद इतना खास थी कि, एलेक्स कैरी तो बीट हुए ही, ड्रेसिंग रूम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैरान रह गए. दरअसल, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को कुलदीप ने ओवर द स्टंप की ओर से एक गेंद डाली, जो गुड लेंथ की लेग स्टंप लाइन पर पिच हुई और उंचाई के साथ-साथ स्पिन होते हुए एलेक्स कैरी के ऑफ स्टंप के टॉप पर जाकर लग गई और वह बोल्ड हो गई. कुलदीप के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

       ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच को 21 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. चेन्नई में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था और एक समय टीम काफी बेहतर तरीके से लक्ष्य की तरफ बढ़ भी रही थी, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर  एडम जम्पा ने 4 जबकि एश्टन एगर ने 2 विकेट अपने नाम किए. भारत को हार के बाद दोहरा नुकसान हुआ. वह रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गया है। 





          

No comments:

Post a Comment

ईशान किशन ने एसआरएच बनाम आरआर आईपीएल 2025 में डेब्यू में सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बनाया।

हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया। इससे पहले व...