Followers

Friday, December 1, 2023

भारतीय T20 टीम का अब तक का प्रदर्शन

 18 साल 13 कप्तान, 212 मैच 145 जीत

सहवाग


भारतीय टीम के पहले T20 कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. भारत ने सहवाग की कप्तानी में केवल एक T20 मैच खेला है. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.


MS Dhoni


भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग के बाद 2007 में भारतीय टीम के कप्तान बने थे. एमएस धोनी ने 2007 से 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान का पद संभाला. इनकी कप्तानी में भारत ने कुल 72 मैच खेले, जिसमें से भारत ने 41 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 28 मुकाबलों में हार का सामना किया. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का T20 विश्व कप भी जीता था.


suresh raina


सुरेश रैना ने एमएस धोनी के बाद साल 2010 से 2011 तक भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका निभाई. सुरेश रैना की कप्तानी में भारत ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


Ajinkya Rahane


अजिंक्य रहाणे ने भी भारतीय टीम के लिए दो T20 मैचों में कप्तानी की है. उन्हें 2015 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दो T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक मुकाबले में जीत दर्ज की है और और एक में हार का सामना किया है.


Virat Kohli


भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को साल 2017 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. विराट कोहली ने साल 2021 तक भारतीय टीम का कमान संभाला. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 30 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और 16 मुकाबलों में हार का सामना किया है.


Rohit Sharma 


भारतीय टीम के वर्तमान वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2017 से 2022 तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. वनडे विश्व कप 2023 को लेकर इन्होंने अपने आप को T20 फॉर्मेट से दूर कर लिया था. इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 51 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 39 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और 12 मुकाबलों में हार का सामना किया है.


Shikhar Dhawan


शिखर धवन ने साल 2021 में खेले गए तीन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एक मैच जीता है और दो मैच में हार का सामना किया है.


Rishab Pant


भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2022 में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में पांच मैच खेले हैं जिसमे से भारत ने दो में जीत और दो में हार का सामना किया है.


Hardik Pandya 


भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या ने साल 2022 से 2023 तक टीम का कमान संभाला है. वनडे विश्व कप 2023 में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वह अभी क्रिकेट के सभी प्रारूप से दूर हैं. चयनकर्ताओं का कहना है कि हार्दिक 2024 में होने वाले T20 विश्व कप तक ठीक हो जाएंगे और विश्व कप में भारत की कमान एक बार और संभालेंगे. इनकी कप्तानी में भारत ने कुल 16 मैच खेले, जिसमें से भारत ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 5 मुकाबलों में हार का सामना किया.


KL Rahul


भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2022 में, एक T20 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.


jaspreet bumrah


भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2023 में खेले गए दो T20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


Ruturaj Gaikwad


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने साल 2023 में खेले गए तीन T20मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


Suryakumar Yadav 


सूर्यकुमार यादव वर्तमान में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं.

No comments:

Post a Comment

ईशान किशन ने एसआरएच बनाम आरआर आईपीएल 2025 में डेब्यू में सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बनाया।

हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया। इससे पहले व...