![]() |
इशान किशन शतक लगाने के बाद खुशी मनाते हुए |
क्रिकेट अपडेट
क्रिकेट की नई पुरानी तथा वर्तमान और नवीनतम जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो करें तथा क्रिकेट में अपनी रुचि और बढ़ाएं। इस ब्लॉग पर आपको क्रिकेट से संबंधित बहुत से रिकॉर्ड की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Followers
Monday, March 24, 2025
ईशान किशन ने एसआरएच बनाम आरआर आईपीएल 2025 में डेब्यू में सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बनाया।
चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी आगाज
पहले ही मैच में मुंबई को रौंदा आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें रविवार को आमने-सामने थीं। मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29, दीपक चाहर ने 28 और नमन धीर ने 17 रन की पारी खेली। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा खलील अहमद को 3 सफलताएं मिलीं।
जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 65* रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए। इस दौरान चेन्नई के कप्तान ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 2, शिवम दुबे ने 9, दीपक हुड्डा ने 3 और सैम करन ने 4 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 17 के स्कोर पर रन आउट हुए। धोनी खाता खोले बिना ही नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
डेब्यू मैच खेल रहे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वह अब तक 3 शिकार किये।
मुबई इंडियंस की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, रियान रेकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर,रोबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यानारायण राजू
चेन्नई की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
स्पिनरों का रहेगा जलवा
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है। यहां की पिच धीमी और इसी कारण स्पिनरों का दबदबा रहता है। चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद है। मुंबई के पास ज्यादा अच्छे स्पिनर नहीं हैं।
रचिन रवींद्र या डेवन कॉन्वे
चेन्नई के पास तीन शानदार ओपनर हैं जिसमें से एक तो कप्तान गायकवाड़ ही हैं। दूसरे ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे हैं। देखना होगा कि चेन्नई किसे मौका देती है।
क्यों नहीं खेल रहे पांड्या
हार्दिक पांड्या पिछले साल गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए थे और कप्तान बने थे, लेकिन इस सीजन के पहले मैच में वह कप्तानी नहीं कर रहे हैं। इसका कारण पिछला सीजन है। पिछले सीजन के आखिरी मैच में पांड्या पर धीमी ओवर गति के कारण बैन लगा था जो इस बार पूरा होगा और इसी कारण वह इस सीजन का पहला मैच नहीं खेलेंगे।
धोनी के दीवाने चेन्नई वाले
इस मैच के साथ ही भारत और आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को राहत मिलेगी। राहत अपने चहेते थाला को देखने की। धोनी के फैंस उन्हें देखने के लिए बेसब्री से आईपीएल का इंतजार करते हैं।
Saturday, March 15, 2025
२०२५ महिला प्रिमियर लिग
Tuesday, March 11, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
गंभीर की तैयारी का फायदा मिला
भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मैदान पर भले ही रोहित शर्मा और उनकी टीम ने अजेय रहते हुए हर टीम को धूल चटाई, लेकिन इस जीत का एक और नायक रहा, जिसने पर्दे के पीछे रणनीति तैयार की। ये नायक हैं मुख्य कोच गौतम गंभीर।
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद गंभीर की रणनीति की काफी आलोचना हुई थी। वहीं, जब से गंभीर ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी, तब से वनडे प्रारूप में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
श्रीलंका में भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हार मिली थी। न्यूजीलैंड और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी 12 साल बाद भारत को फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाना। गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू की पिछले महीने इंग्लैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ।
बतौर कोच गंभीर का प्रदर्शन
फॉर्मेट मैच जीत हार ड्रॉ/टाई
टी20 12 10 2 0
टेस्ट 10 3 6 1
वनडे 11 8 2 1
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. फाइनल में कप्तान रोहित ने 76 रनों की पारी खेली थी,दूसरी ओर विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में 218 रन बनाए,श्रेयस अय्यर ने भारत की तरफ से सबसे अच्छी बल्लेबाजी की भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर न बनाएं ।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहममद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और टीम के हर प्लेयर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।जसप्रीत बुमराह की गैरमौजदगी में भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में भी सिर्फ 1 बार बदलाव किया था जब हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. वरुण ने उस मैच में 5 विकेट लेकर बता दिया कि भारत के बेंच कितनी मजबूत है.
Friday, December 1, 2023
भारतीय T20 टीम का अब तक का प्रदर्शन
18 साल 13 कप्तान, 212 मैच 145 जीत
सहवाग
भारतीय टीम के पहले T20 कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. भारत ने सहवाग की कप्तानी में केवल एक T20 मैच खेला है. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.
MS Dhoni
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग के बाद 2007 में भारतीय टीम के कप्तान बने थे. एमएस धोनी ने 2007 से 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान का पद संभाला. इनकी कप्तानी में भारत ने कुल 72 मैच खेले, जिसमें से भारत ने 41 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 28 मुकाबलों में हार का सामना किया. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का T20 विश्व कप भी जीता था.
suresh raina
सुरेश रैना ने एमएस धोनी के बाद साल 2010 से 2011 तक भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका निभाई. सुरेश रैना की कप्तानी में भारत ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे ने भी भारतीय टीम के लिए दो T20 मैचों में कप्तानी की है. उन्हें 2015 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दो T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक मुकाबले में जीत दर्ज की है और और एक में हार का सामना किया है.
Virat Kohli
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को साल 2017 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. विराट कोहली ने साल 2021 तक भारतीय टीम का कमान संभाला. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 30 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और 16 मुकाबलों में हार का सामना किया है.
Rohit Sharma
भारतीय टीम के वर्तमान वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2017 से 2022 तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. वनडे विश्व कप 2023 को लेकर इन्होंने अपने आप को T20 फॉर्मेट से दूर कर लिया था. इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 51 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 39 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और 12 मुकाबलों में हार का सामना किया है.
Shikhar Dhawan
शिखर धवन ने साल 2021 में खेले गए तीन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एक मैच जीता है और दो मैच में हार का सामना किया है.
Rishab Pant
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2022 में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में पांच मैच खेले हैं जिसमे से भारत ने दो में जीत और दो में हार का सामना किया है.
Hardik Pandya
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या ने साल 2022 से 2023 तक टीम का कमान संभाला है. वनडे विश्व कप 2023 में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वह अभी क्रिकेट के सभी प्रारूप से दूर हैं. चयनकर्ताओं का कहना है कि हार्दिक 2024 में होने वाले T20 विश्व कप तक ठीक हो जाएंगे और विश्व कप में भारत की कमान एक बार और संभालेंगे. इनकी कप्तानी में भारत ने कुल 16 मैच खेले, जिसमें से भारत ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 5 मुकाबलों में हार का सामना किया.
KL Rahul
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2022 में, एक T20 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.
jaspreet bumrah
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2023 में खेले गए दो T20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
Ruturaj Gaikwad
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने साल 2023 में खेले गए तीन T20मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव वर्तमान में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं.
Friday, July 14, 2023
मैच और सुपर ओवर दोनों टाई
ICC का अजब नियम, आज ही हुआ था वर्ल्ड कप का ऐतिहासिक फाइनल
...................................................................
4 साल पहले आज ही के दिन लॉर्ड्स में ऐतिहासिक वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया था. तब मेजबान इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड विजेता बनने में कामयाब रहा था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला बराबरी पर छूटा और इसके बाद 'सुपर ओवर' भी टाई हो गया था.
Thursday, April 13, 2023
टाटा आईपीएल 2023 | CSK v/s DC | Match - 17
राजस्थान रॉयल 3 रन से जीती
राजस्थान रॉयल 175/8(20.0)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
यशस्वी जयसवाल 10 8 2 0
कै-शिवम दुबे बो-देशपांडे
जोस बटलर 52 36 1 3
बो-मोईन अली
देवदत पड्डीकल 38 26 5 0
कै- कौन्वे बो-जडेजा
संजू सैमसन(c & 0 2 0 0
wk) बो- जडेजा
रविचंद्र अश्विन 30 22 1 2
कै- मेगला बो-आकाश सिंह
हेट मायर 30 18 2 2
आउट नहीं
ध्रुव जुरेल 4 6 0 0
कै-शिवम दुबे बो- आकाश सिंह
जेसन होल्डर 0 1 0 0
कै-कौन्वे बो- तुषार देशपांडे
एडम जंपा 1 1 0 0
रन आउट (ठीकशंस/ धोनी)
अतिरिक्त रन 10 ( w-10)
................................................................
कुल रन : 175-8 (20.0)
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : कुलदीप सैन,संदीप शर्मा,यूज़वेंद्र चहल,
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
................................................................
आकाश सिंह 4 0 40 2
तुषार देशपांडे 4 0 37 2
महेश ठीकशंस 4 0 42 0
रविंद्र जडेजा 4 0 21 2
मोईन अली 2 0 21 1
सिसांडा मेगला 2 0 14 0
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
................................................................
यशस्वी जयसवाल 11-1 1.4
देवदत पड्डीकल 88-2 8.3
संजू सैमसन(c & wk) 88-3 8.5
रविचंद्र अश्विन 135-4 14.6
जोस बटलर 142-5 16.2
ध्रुव जुरेल 167-6 18.6
जेसन होल्डर 174-7 19.5
एडम जंपा 175-8 20.0
................................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 57
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
................................................................
चेन्नई सुपरकिंग 172/6 (20.0)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ऋतुराज गायकवाड़ 10 8 1 0
कै- यशस्वी जयसवाल बो- संदीप शर्मा
डेवोन कौन्वे 50 38 6 0 कै- यशस्वी जयसवाल बो- चहल
अजिंक्य रहाणे 31 19 2 1
एलबीडब्ल्यू बो- अश्विन
शिवम दुबे 8 9 1 0
एलबीडब्ल्यू बो- अश्विन
मोईन अली 7 10 0 0
कै- संदीप शर्मा बो- जंपा
अंबाती रायडू 1 2 0 0
कै- हेट मायर बो- चहल
रविंद्र जडेजा 25 15 1 2
आउट नहीं
महेन्द्र सिंह धोनी 32 17 1 3
(कै ओर बो )
अतिरिक्त रन 10 ( lb 2,w 8)
...............................................................
कुल रन :
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : सिसांडा मेगला, महेश ठीकशंस , तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
................................................................
संदीप शर्मा 3 0 30 1
कुलदीप सैन 2 0 8 0
जेसन होल्डर 3 0 37 0
एडम जंपा 4 0 43 1
रविचंद्र अश्विन 4 0 25 2
यूज़वेंद्र चहल 4 0 27 2
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
................................................................
ऋतुराज गायकवाड़ 10-1 2.2
अजिंक्य रहाणे 78-2 9.3
शिवम दुबे 92-3 11.4
मोईन अली 102-4 13.5
अंबाती रायडू 103-5 14.1
डेवोन कौन्वे 113-6 14.6
................................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 45
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीती
Wednesday, April 12, 2023
टाटा आईपीएल 2023 | DC v/s MI | Match - 16
दिल्ली कैपिटल 172/10 (19.2)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
डेविड वॉर्नर 51 47 6 0
कै- रिले मेरेडिथ बो- जैसन बैरन ड्रॉप
पृथ्वी शाॅ 15 10 3 0
कै-ग्रीन बो-रितिक शौकीन
मनीष पांडे 26 18 5 0
कै- जैसन बैरन ड्रॉप बो- पीयूष चावला
यस डल 2 4 0 0
कै-नेहल वधैरा बो-रिले मेरेडिथ
रोवमन पोवल 4 4 1 0
एलबीडब्ल्यू बो- पीयूष चावला
ललित यादव 2 4 0 0
बो- पीयूष चावला
अक्षर पटेल 54 25 4 5
कै- अरशद खान बो- जैसन बैरन ड्रॉप
अभिषेक पोरल (w) 1 3 0 0
कै- ग्रीन बो- जैसन बैरन ड्रॉप
कुलदीप यादव 0 1 0 0
( रन आउट) नेहल वधैरा
ऑनरिच नॉख्या 5 3 1 0
बो- रिले मेरेडिथ
मुस्तफिजुर रहमान 1 1 0 0
अतिरिक्त रन 11 ( lb 1,w 8,nb 2 )
.........................................................
कुल रन : 172 /10 (19.4)
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : मुकेश कुमार
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
...........................................................
जैसन बैरन ड्रॉप 3 0 23 3
अरशद खान 1 0 12 0
कैमरुन ग्रीन 3 0 30 0
रितिक शौकीन 4 0 43 1
रिले मेरेडिथ 3.4 0 34 2
पीयूष चावला 4 0 22 3
तिलक वर्मा 1 0 7 0
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
...............................................................
पृथ्वी शाॅ 33-1 3.4
मनीष पांडे 76-2 8.3
यस डल 81-3 9.5
रोवमन पोवल 86-4 10.4
ललित यादव 98-5 12.3
अक्षर पटेल 165-6 18.1
डेविड वॉर्नर 166-7 18.3
कुलदीप यादव 166-8 18.4
अभिषेक पोरल 166-9 18.6
एनरिच नॉख्या 172-10 19.4
................................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 51
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
................................................................
मुंबई इंडियंस 173/4 (20.0)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
रोहित शर्मा 65 45 6 4
कै- अभिषेक पोरल बो- मुस्तफिजुर रहमान
ईशान किशन 31 26 6 0
रन आउट (मुकेश कुमार/ललित यादव)
तिलक वर्मा 41 29 1 4
कै- मनीष पांडे बो- मुकेश कुमार
सूर्यकुमार यादव 0 1 0 0
कै- कुलदीप यादव बो- मुकेश कुमार
टीम डेविड 13 11 0 1
आउट नहीं
कैमरुन ग्रीन 17 8 1 1
आउट नहीं
अतिरिक्त रन 6( lb 4,w 2)
................................................................
कुल रन : 173/4 (20.0)
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : नेहल वधैरा , रितिक शौकीन,कुलदीप यादव,अरशद खान, जैसन बैरन ड्रॉप, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
................................................................
मुकेश कुमार 2 0 30 2
मुस्तफिजुर रहमान 4 0 38 1
ऑनरिच नॉख्या 4 0 35 0
ललित यादव 4 0 23 0
अक्षर पटेल 4 0 20 0
कुलदीप यादव 2 0 23 0
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
............................................................... ईशान किशन 71-1 7.3
तिलक वर्मा 139-2 15.5
सूर्यकुमार यादव 139-3 15.6
रोहित शर्मा 143-4 16.5
...............................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 68
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
मुंबई इंडियन 6 विकेट से मैच जीती
Monday, April 10, 2023
टाटा आईपीएल 2023 | PBKS v/s SRH | Match - 15
मैन ऑफ द मैच : निकोलस पुरण
लखनऊ सुपर , जाईंट्स 1 विकेट से जीता
रॉयल चैलेंजर बेंगलरु 212/2 (20.0)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
विराट कोहली 61 44 4 4
कै-मार्क स्टोइनिस बो अमित मिश्रा
डुप्लेसिस 79 46 5 5
आउट नहीं
ग्लेन मैक्सवेल 59 29 3 6
बो-मार्क वुड
दिनेश कार्तिक 1 1 0 0
आउट नहीं
अतिरिक्त रन 12 (lb 8,w 4)
................................................................
कुल रन : 212/2 (20.0)
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : महिपाल लोमरर,शाहबाज अहम, अनुज रावत, डेविडविले, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
...........................................................
जयदेव उनादकत 2 0 27 0
आवेश खान 4 0 53 0
कुर्नाल पांडिया 4 0 35 0
मार्क वुड 4 1 32 1
रवि बिश्नोई 4 0 39 0
अमित मिश्रा 2 0 18 1
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
................................................................
विराट कोहली 96-1 11.3
ग्लेन मैक्सवेल 211-2 19.5
................................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 56
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
लखनऊ सुपर जाईंट्स 213/9 (20.0)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
काइली मायर्स 0 3 0 0
बो- मोहम्मद सिराज
केएल राहुल 18 20 1 0
कै- कोहली बो- मोहम्मद सिराज
दिपक हुड्डा 9 10 1 0
कै- कार्तिक बो- वायने पर्नेल
कुर्नाल पांडिया 0 2 0 0
कै- कार्तिक बो- वायने पर्नेल
मार्क स्टोइनिस 65 30 6 5
कै- शाहबाज अहमद बो- कर्ण शर्मा
निकोलस पुरण 62 19 4 7
कै- शाहबाज अहमद बो-मोहम्मद सिराज
आयुष बदोनी 30 24 4 0
हिट विकेट आउट बो- वायने पर्नेल
जयदेव उनादकत 9 7 1 0
कै- डू प्लेसिस बो- हर्षल पटेल
मार्क वुड 1 2 0 0
बो- हर्षल पटेल
रवि बिश्नोई 3 2 0 0
आउट नहीं
आवेश खान 0 1 0 0
आउट नहीं
अतिरिक्त रन 16(b 1,lb 6,w 9,nb 0,p 0)
...............................................................
कुल रन : 213/9 (20.0)
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : अमित मिश्रा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
................................................................
मोहम्मद सिराज 4 0 22 3
डेविड विलें 4 0 32 0
वायने पर्नेल 4 0 41 3
हर्षल पटेल 4 0 48 2
कर्ण शर्मा 3 0 48 1
शाहबाज अहमद 1 0 15 0
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
...............................................................
काइली मायर्स 1-1 0.3
दिपक हुड्डा 23-2 3.4
कुर्नाल पांडिया 23-3 3.6
मार्क स्टोइनिस 99-4 10.4
केएल राहुल 105-5 11.1
निकोलस पुरण 189-6 16.6
आयुष बदोनी 206-7 18.4
मार्क वुड 209-8 19.2
जयदेव उनादकत 212-9 19.5
...............................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 37
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
लखनऊ सुपरजाइंट्स 1 विकेट से जीती
टाटा आईपीएल 2023 | PBKS v/s SRH | Match - 14
सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीती
मैन ऑफ द मैच : शिखर धवन
पंजाब किंग्स 143/9 ( 20.0)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
प्रभ्सिमरन(wk) 0 1 0 0
बो- भुवनेश्वर कुमार
शिखर धवन(c) 99 66 12 5
आउट नहीं
मेथ्यू सोर्ट 1 3 0 0
एलबीडब्ल्यू बो- मार्को जंशन
जितेश शर्मा (wk) 4 9 1 0
कै- मर्करम बो- मार्को जंशन
सैम करन 22 15 3 1
कै- भुवनेश्वर कुमार बो- मारकंडे
सिकंदर राजा 5 6 0 0
कै-मयंक अग्रवाल बो-उमरान मलिक
शाहरुख खान 4 3 1 0
एलबीडब्ल्यू बो- मारकंडे
हरप्रीत बरार 1 2 0 0
बो- उमरान मलिक
राहुल चाहर 0 8 0 0
एलबीडब्ल्यू बो- मारकंडे
नाथन एलियस 0 5 0 0
बो- मारकंडे
मोहित राठी 1 2 0 0
अतिरिक्त रन 6 (lb 1,w 5)
.........................................................
कुल रन : 143/9 (20.0)
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : अर्शदीप सिंह
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
...........................................................
भुवनेश्वर कुमार 4 0 33 1
मार्को जंशन 3 1 16 2
टी नटराजन 4 0 40 1
वाशिंगटन सुंदर 1 0 6 0
मारकंडे 4 0 15 4
उमरान मलिक 4 0 32 2
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
................................................................
प्रभ्सिमरन(wk) 0-1 0.1
मेथ्यू सोर्ट 10-2 1.2
जितेश शर्मा 22-3 3.5
सैम करन 63-4 8.5
सिकंदर राजा 69-5 9.5
शाहरुख खान 74-6 10.4
हरप्रीत बरार 77-7 11.2
राहुल चाहर 78-8 12.5
नाथन एलियस 88-9 14.6
................................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 41
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
सनराइजर्स हैदराबाद 145-2 (17.1)
बल्लेबाज रन बोल 4 6
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हेरीब्रुक 13 14 3 0
बो- अर्शदीप सिंह
मयंक अग्रवाल 21 20 3 0
कै- सैम करन बो- राहुल चाहर
त्रिपाठी 74 48 10 3
आउट नहीं
एडम मर्करम(c) 37 21 6 0
आउट नहीं
अतिरिक्त रन 0
................................................................
कुल रन : 145-2 (17.1)
इनकी बल्लेबाजी बाकी है : हैनरी क्लासेन (wk), वाशिंगटन सुंदर,मार्को जंशन,भुवनेश्वर कुमार(c),मयंक मारकंडे,उमरान मलिक,टी नटराजन
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बोलर ओवर मेडन रन विकट
................................................................
सैम करन 3 0 14 0
अर्शदीप सिंह 3 0 20 1
हरप्रीत बरार 3.1 0 26 0
नाथन एलियस 3 0 28 0
राहुल चाहर 3 0 28 1
मोहित राठी 2 0 29 0
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विकीटगिरा स्कोर ओवर
............................................................
हेरीब्रुक 27-1 3.5
मयंक अग्रवाल 45-2 8.3
...............................................................
पावर प्ले ओवर रन
आवश्यक 0.1-6.0 34
─⊰ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀ ❀⊰─
सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीती
ईशान किशन ने एसआरएच बनाम आरआर आईपीएल 2025 में डेब्यू में सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बनाया।
हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया। इससे पहले व...

-
पहले ही मैच में मुंबई को रौंदा आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें रविवार को आमने-सामने थीं। मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से ह...
-
हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया। इससे पहले व...